Ajab GazabDharamIndiaTrendingViral

Vastu Tips: किचन में गैस चूल्हा हमेशा इस दिशा में रखें, फिर पैसों की तंगी हमेशा के लिए हो जाएगी दूर

Vastu Tips: किचन में गैस चूल्हा हमेशा इस दिशा में रखें, फिर पैसों की तंगी हमेशा के लिए हो जाएगी दूर

अगर आप अपना खुद का नया घर बनाने की सोच रहे हैं और वहां की चीजें, कमरें, किचन तथा बाथरूम कैसे हों, ये डिसाइड करने के लिये आपने वास्तु से जुड़े अब तक कई आर्टिकल्स पढ़ लिये होंगे। जैसा की हम जानते हैं कि वास्तु शास्त्र हमारे घर या ऑफिस और उसके आसपास ऊर्जा को संतुलित करने का एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है।

Vastu Tips: किचन में गैस चूल्हा हमेशा इस दिशा में रखें, फिर पैसों की तंगी हमेशा के लिए हो जाएगी दूर

घर में सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश देना है या नकारात्मक ऊर्जा को, इसके लिये वास्तु शास्त्र का ख्याल रखा जाना काफी जरूरी है। घर बनाते वक्त केवल कमरों की दिशा ही नहीं बल्कि वहां रखे जाने वाले सामानों की दिशा का भी ध्यान रखा जाना चाहिये। आप किस दिशा में कौन सी वस्तु रखते हैं, वास्तु शास्त्र के मुताबिक उसका भी हमारे जीवन पर खासा प्रभाव पड़ता है।

आज के हम इस लेख में हम बात करने वाले हैं किचन से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में। रसोई घर वह जगह है, जहां परिवार के लिये स्वस्थ और पौष्टिक भोजन पकाया जाता है और यही भोजन परिवार के सदस्यों को “ऊर्जा” प्रदान करता है। ऐसे में जरूरी है कि यहां हर चीज सही तरीके से और सही दिशा में रखी गई हो।

इस तरह रखें किचन में वास्तु का ध्यान

  • किचन का प्लेटफॉर्म पूर्व और दक्षिण-पूर्व कोने में होना चाहिये।
  • किचन के दक्षिण-पूर्व कोने में रसोई गैस रखी जानी चाहिये। ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी नहीं आती। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गैस दीवार से सटा कर ना रखें। रसोई गैस बर्नर या चूल्हा सीधे रसोई के प्रवेश द्वार के सामने न रखें।
  • किचन में वॉश-बेसिन या सिंक लगाने के लिए नॉर्थ-ईस्ट दिशा का इस्तेमाल करें।
  • पीने के पानी की बाल्टी या एक्वागार्ड उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में रखें।
  • अनाज के डिब्बे, दालें, विभिन्न मसाले, नमक आदि दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें।
  • रसोई के फर्श और दीवार का रंग पीला, नारंगी, गुलाबी, चॉकलेट या लाल रखें।
  • आप फ्रिज को किचन के दक्षिण-पूर्व, दक्षिण, पश्चिम या उत्तर दिशा में रख सकते हैं।
  • रात को सोने से पहले किचन को साफ करके ही सोयें। रात के वक्त सिंक में झूठे बर्तन ना छोड़े।
  • पूजा घर के ठीक नीचे या ऊपर रसोई नहीं होनी चाहिये। इसके अलावा शौचालय के ठीक नीचे या ऊपर भी किचन नहीं होना चाहिए।

तो अब आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा कि घर के किचन में किस दिशा की तरफ गैस चूल्हा रखना चाहिए। अगर आप ऊपर बताए गए बातों पर अमल करते हैं तो आपकी जिंदगी में पैसों से जुड़ी समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। फिर आपकी जिंदगी हमेशा के लिए खुशहाल हो जाएगी, लेकिन उस के लिए ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसे भी जरूर देखें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply