भारतीय मार्केट में SUVs के साथ Sedan गाड़ियों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कई बड़ी कंपनियों में मार्केट में अपनी कई धांसू और दमदार सेडान गाड़ियां पेश की हैं, जिसमें से एक Skoda Slavia भी है।
ये कार लुक के मामले में बेहद ही प्रीमियम है और इसमें फीचर्स भी आपको काफी प्रीमियम मिल जाते हैं, वो भी काफी किफायती कीमत में। ऐसे में ये कार आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
मिलते हैं ब्रांडेड फीचर्स
Skoda Slavia के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, को-ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ कई अन्य दमदार और ब्रांडेड फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं इसका इंटीरियर भी काफी लग्जरी है।
इंजन दिया गया है बेहद पावरफुल
बता दें कि Skoda Slavia में आपको 999 cc – 1498 cc की क्षमता वाले 2 मजबूत टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, जो 114 – 147.51 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm – 178 Nm का पीक टॉर्क पैदा करते हैं। वहीं इस इंजन के साथ आपको मैन्यूअल और ऑटोमेटिक DTC ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है।
माइलेज की बात करें अगर तो Skoda Slavia मैन्यूअल में आपको 18.73kmpl जबकि ऑटोमैटिक में लगभग 20.32kmpl तक का धांसू माइलेज देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Skoda Slavia को भारतीय मार्केट में महज 10.69 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट भारतीय मार्केट में 18.69 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।