google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उतारा अपना पजामा, श्रेयस अय्यर का रिएक्शन हुआ वायरल


IND VS AUS| Marnus Labuschagne: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खत्म खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं.

दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमें इस समय बराबरी पर खड़ी हैं. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते थे, लेकिन दौरान एक एक्टविटी फैंस को काफी पंसद आई जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर लाबुसेन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

Marnus Labuschagne ने की ये हरकत

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लाइव मैच में उतारा अपना पजामा, थाई-पैड पर लिखा था खास नाम, देखकर अय्यर की भी छूटी हंसी 1

दरअसल 5.5 ओवर में मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान लाबुसेन का थाईपैड ढीला हो गया, जिसे बांधने के लिए उन्होंने अपनी पैंट उतराकर सही किया फिर पैट को उपर कर लिया. लेकिन फैंस को लाबुसेन का यह एक्टिविटी काफी पसंद आई और फैंस उनका जमकर सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ मीम्स शेयर कर रहे हैं. उनके थाई पैड पर कुछ लिखा था जिसे देखकर श्रेयस भी हंसने लगे.

बता दें कि मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, जो कि टेस्ट क्रिकेट में नबंर वन बैट्समैन है. यही नहीं लाबुसेन का टेस्ट क्रिकेट में 60 के करीब औसत है. नागपुर टेस्ट मैच में भी मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में लाबुसेन 49 रन तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए थे.

ऐसा रहा है Marnus Labuschagne का टेस्ट करियर

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लाइव मैच में उतारा अपना पजामा, थाई-पैड पर लिखा था खास नाम, देखकर अय्यर की भी छूटी हंसी 2

मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) ने ऑस्ट्रेलिया के अभी तक सिर्फ 30 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 30 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में सिर्फ 58.04 की औसत से रन बनाए हैं. मार्नस लाबुसेन ने 60 पारियों में 3250 रन बनाए हैं. इस दौरान मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) 10 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. लाबुसेन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन है.



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply