Cricket News:
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का पांचवां दिन काफी रोमांचक होने वाला था और दिन का खेल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर था क्योंकि 384 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 135 रन बना लिए थे और पांचवें दिन उन्हें सिर्फ 249 रन बनाने थे जबकि पूरे 10 विकेट उनके पास बचे थे लेकिन पांचवां दिन शुरू होते ही कहानी पलट गई।
क्रिस वोक्स ने एक के बाद एक दो झटके देकर इंग्लैंड को मैच में वापस ला खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। 60 के निजी स्कोर पर खेल रहे वॉर्नर को क्रिस वोक्स ने एक ऐसी कमाल की गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। 42वें ओवर की दूसरी गेंद बिल्कुल ऑफ स्टंप वाली लाइन पर थी जिसने वॉर्नर को खेलने पर मज़बूर कर दिया। अगर वॉर्नर इस गेंद को छोड़ देते तो वो बोल्ड हो सकते थे इसलिए उन्हें इस गेंद को खेलना ही पड़ा।
Chris Woakes you beauty! 🥳#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/IRTAXCP0Yy
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
गेंद पड़ने के बाद स्विंग हुई और वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेते हुए जॉनी बेयरस्टो के दस्तानों में समा गई। शायद वॉर्नर की जगह कोई और बल्लेबाज भी होता तो वो भी इस गेंद पर ना बच पाता ऐसे में वॉर्नर क्या ही कर पाते। वोक्स की इस शानदार गेंद का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। वोक्स यहीं नहीं रूके और अपने अगले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को भी एलबीडब्ल्यू करके इंग्लैंड को मैच में वापस ला खड़ा किया।
फिलहाल इंग्लिश टीम ने जिस तरह से पांचवें दिन की शुरुआत की है उसे देखकर लगता है कि वो इस मैच में आगे हो गए हैं लेकिन अगर बारिश और स्टीव स्मिथ बीच में नहीं आए तो इंग्लैंड एशेज 2-2 से बराबर कर सकता है लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि वो स्टीव स्मिथ का विकेट लें। आपको बता दें कि चौथा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था और ऑस्ट्रेलिया एशेज रिटेन करने में सफल रहा।