VIDEO: 6 सगी मुस्लिम बहनों ने 6 सगे भाइयों से किया निकाह, पाकिस्तान की शादी का वीडियो देखकर चकरा जाएगा माथा

VIDEO: 6 सगी मुस्लिम बहनों ने 6 सगे भाइयों से किया निकाह, पाकिस्तान की शादी का वीडियो देखकर चकरा जाएगा माथानई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई शादियों के वीडियो देखें होंगे। इन शादियों में कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जिससे लोगों को काफी हैरानी होती है। एक ऐसा ही वीडियो इस बार भी सोशल मीडिया से सामने आया है। यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। यहां पर 6 सगे भाईयों ने 6 सगी बहनों से शादी कर ली। इस शादी का आयोजन 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में बेहद सादगी से किया गया था।

क्या है शादी का रहस्य

जानकारी के अनुसार इंटरनेट पर वायरल पोस्ट पाकिस्तान के पंजाब का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले छह भाइयों ने छह बहनों से निकाह कर लिया। बता दें कि सभी दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे के चचेरे-भाई बहन हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से इस शादी में मात्र 30,000 रुपये खर्च हुए और पाकिस्तान में ये रकम 1 लाख रुपये है। शादी करने वाले सभी दूल्हा और दुल्हन को कहना है कि-वे यह दिखाना चाहते हैं कि इस्लाम में शादी में सादगी और एकता की सलाह दी जाती है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद लतीफ की 6 बेटियों ने अपने 6 चचेरे भाइयों के साथ शादी की है। ये प्रेम विवाह बताया जा रहा।

इंतजार करना पड़ा

बता दें कि इस समारोह को आयोजित करने के लिए सभी भाइयों को लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि सबसे छोटा भाई बालिग होने तक शादी नहीं कर सकता था। इस शादी के लेकर बड़े भाई ने तय किया था कि वह और उसके 5 भाई एक ही दिन शादी करेंगे। उन्होंने बताया कि आजकल लोग शादियों के लिए कर्ज लेते हैं या अपनी जमीन बेच देते हैं। हम यह दिखाना चाहते थे कि बिना आर्थिक बोझ डाले भी शादी को यादगार और खुशहाल बनाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने अपने ऐसे परिवार को इस शादी के लिए चुना जहां जहां 6 सगी बहनें थीं। सके बाद शादी की रस्में तय की गईं और आयोजन को बेहद सादगी और प्यार से संपन्न किया गया।

लोगों की प्रतिक्रिया

इस शादी को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस शादी की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस शादी को लेकर अपना समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग इस सादगीपूर्ण शादी की तारीफ कर रहे हैं और इसे नई सोच और प्रेरणा का प्रतीक मान रहे हैं।

Also Read…

अब मचेगा घमासान! कनाडा को ट्रंप ने बताया USA का राज्य, मैप देखकर ट्रूडो ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर से चोरी हुआ हीरों का हार, लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *