Viral Video: ट्रेन के पहियों के बीच बैठकर 290 किलोमीटर की यात्रा, हाथ झाड़ता हुआ बाहर निकला युवक

Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर हर कोई चौंक रहा है. ट्रेन के पहियों के पास लेटकर 290 किलोमीटर तक एक युवक ने सफर किया. इसका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक ट्रेन के पहियों के बीच से निकल रहा है. उसके चेहरे पर थकान नजर आ रही है. पहियों के बीच से वह निकलकर हाथ झाड़ता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के नीचे छिपकर युवक यात्रा कर रहा था. जबलपुर पहुंचने के बाद इसका खुलासा हुआ. ट्रेन के S4 कोच की जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने पहिये के नीचे एक युवक को छिपते देखा. इसके बाद पूरी बात सामने आई. रेलवे कर्मचारियों ने इस बात की सूचना रेलवे पुलिस फोर्स को दे दी. इसके बाद RPF ने युवक को हिरासत में लिया. आप भी देखें वायरल वीडियो

बिना टिकट यात्रा कर रहा था युवक

खबरों की मानें तो युवक के पास ट्रेन में सफर करने के पैसे नहीं थे. यही कारण था कि उसने पहियों के बीच में छिपकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर तय करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें : Viral Video: बछड़े को टक्कर मार भाग रहा था कार चालक, गायों की झुंड ने दौड़ाकर रोक दी गाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *