भउजी संग सुहागरात मनाना चाहता था देवर! लेकर गया मायके, सास-ससुर के सामने किया कांड, पति बोला- ये तुम लोग…

भउजी संग सुहागरात मनाना चाहता था देवर! लेकर गया मायके, सास-ससुर के सामने...

Dever Bhabhi News: बिहार के सहरसा से एक देवर और भाभी का होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर को अपनी भाभी इतनी पसंद आ गई कि वह भाभी को उसके मायके लेकर गया. इतना ही नहीं सास-ससुर के सामने उसने ऐसा कुछ किया, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए पूरा मामला आपको बताते हैं.

दरअसल, मामला बिहार के सहरसा का है. मनोहर यादव अपनी भाभी को उसके मायके पिपरा थाना के गेलिया गांव छोड़ने गया था. लेकिन फिर वह घर वापस नहीं लौटा. मनोहर के भाई आनंद यादव ने उससे पूछा कि वापस क्यों नहीं आ रहे. वो भाई को बहाने बनाता रहा. बाद में पता चला कि मनोहर ने तो भाभी संग शादी कर ली. हैरान कर देने वाली बात ये थी कि देवर और भाभी की शादी खुद लड़की के माता पिता ने कराई थी. इतना सब जानने के बाद तो आनंद के पैरों तले जमीन ही खिसक गई और वह माथा पकड़ कर रोने लगा.

रोने लगा आनंद फिर परेशान आनंद पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत की. आनंद ने पुलिस से कहा- साहब! मुझे तो मेरे भाई, पत्नी और सास-ससुर सभी ने धोखा दिया है. मेरी ही बीवी ने मेरे भाई से शादी कर ली. मैं चाहता हूं कि मेरे भाई और पत्नी को मेरे सामने लाया जाए. सभी पर एक्शन हो. जिसके बाद पता चला कि देवर और भाभी दोनों ही लापता थे.

पहले से ही चल रहा था प्रेम प्रसंग हालांकि अब पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर दोनों को ढूंढ निकाला. पुलिस ने कहा- मामले में माना जा रहा था कि देवर-भाभी का पहले से ही अफेयर था. महिला की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन इस दौरान उसका देवर से चक्कर चल पड़ा. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि हुई नहीं है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. उधर स्थानीय लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

Leave a Reply