google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

WATCH: अक्षर पटेल का शॉट देख उड़ा कप्तान स्मिथ के चेहरे का रंग, तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन


अक्षर पटेल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद मे बोरदे गवास्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। इस सीरीज मे भारतीय टीम दो मिच जीत कर सीरीज मे 2-1 से आगे है वहीं तीसरे मैच को जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने जीत कर WTC के फाइनल मे अपनी जगह बना ली है। चौथे मैच मे जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहले पारी मे काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिए थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी को आए टीम इंडिया ने भ ऑस्ट्रेलिया टीम को कड़ी टक्कर देते हुए 571 रन बना दिए है। मैच के चौथे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रहा है।

अक्षर पटेल के छक्के को देख हैरान हुए कंगारू कप्तान

VIDEO: अक्षर पटेल ने जड़ा दनदनाता छक्का, शॉट देख उड़ा कप्तान स्मिथ के चेहरे का रंग, तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन 1

भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल की एक जबरदस्त पारी देखने को मिली। चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन जहां एक ओर से विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे मे खलबली मचा रखी थी तो वहीं तो वहीं दूसरे ओर से ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी उसी मूड मे नजर आ रहे थे। अक्षर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दनादन चौके-छक्के कूट रहे थे। अक्षर की बल्लेबाजी को देखकर लग ही नहीं रहा था की वे टेस्ट मैच मे बल्लेबाजी कर रहे है।

अक्षर पटेल ने कुहनेमैन के ओवर में दो छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मचा दी। दरअसल ये नजारा 171वें ओवर में देखने को मिला। विराट कोहली ने दूसरी गेंद पर जैसे ही अक्षर को स्ट्राइक दी। अक्षर ने कुहनेमैन की तीसरी गेंद पर अक्षर ने आव देखा ना ताव डीप मिडविकेट की ओर से करारा छक्का कूट कर  कुहनेमैन के होश फाख्ता कर दिए। इस छक्के को देखते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ के मुंह भी उतार गया था। चे ओ देखते हुए स्मिथ ने कुछ कहने की कोशिश किया जिसके बाद किंग कोहली हँसते हुए नजर आ आए।

अहम मौके पर अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी

अक्षर ने भारतीय टीम की ओर से पहली ही पारी में हाफ सेंचुरी ठोक बड़ा धमाका कर दिया और फैंस दूसरी पारी मे भी इसी तरीके के बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे है। वे इस सीरीज में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। चौथे मैच मे अक्षर का बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि वे सेंचुरी ठोक देंगे लेकिन अक्षर की लिखावट 173वें ओवर में रुक गई और मिचेल स्टार्क की गेंद इन्साइडएज लग गई।

आपको बता दे तीसरे मैच में वह 12 और 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे, तो वहीं दिल्ली टेस्ट मैच में उन्होंने 74 और पहले में 84 रन की तूफानी पारी खेली थी। अक्षर ने सातवें नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के मारकर कुल 79 रन बना डाले।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply