Ajab GazabDharamHealthHimachalIndiaShimlaTrendingViral

जिस घर में दूध उबल कर गिर जाता है वहां क्या होता है?, हज़रत अली ने फ़रमाया …

जिस घर में दूध उबल कर गिर जाता है वहां क्या होता है?, हज़रत अली ने फ़रमाया …
जिस घर में दूध उबल कर गिर जाता है वहां क्या होता है?, हज़रत अली ने फ़रमाया …

इस्लाम एक ऐसा धर्म है, जिसमें हर छोटी से छोटी चीज है के बारे में अल्लाह ने अपने बंदों को ज्ञान दिया है। आज हम बात करने जा रहे हैं खाने पीने से जुड़ी एक ऐसी चीज के बारे में जो हमारे जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण है।जी हां आज हम दूध के बारे में बात करने जा रहे हैं। इस टॉपिक में हम बात करेंगे कि जिससे घर में दूध उबल कर गिर जाता है, वहां पर क्या होता है ?

हाल ही में एक शख्स ने पूछा था कि अगर दूध उबलता हुआ फर्श पर गिर जाए और बर्बाद हो जाए तो उसके क्या नुकसान होते हैं? यानी कि माली नुकसान के साथ-साथ इसके रूहानी तौर पर क्या नुक्सान हैं? दूध उबल कर फर्श पर गिरने से घर में क्या आफ़तें आती हैं और क्या इसे बदशगुनी माना जाता है।

गौरतलब है कि दूध को अल्लाह की नेमत रखा जाता है इसके बारे में कुछ ऐसे हदीस हैं! जिसमें बताया गया है कि दूध को जाया करने से क्या होता है। आज हम आपको उसे सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। जिसमें पूछा था कि अगर घर में दूध उबल कर फर्श पर गिर जाता है तो क्या होता है ? उसके क्या नुकसान होते हैं ?

हम आपके साथ एक वाकया शेयर करने जा रहे हैं। जो हजरत अली के साथ हुआ था कहा जाता है कि दरबार ए खिलाफत में हजरत अली के पास एक बार एक खातून आई। वह हाथ जोड़कर हजरत अली से कहने लगेगी या अली मेरे घर में बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़े रहते हैं। बहुत ही तंगी चल रही है, कोई किसी से मोहब्बत नहीं करता और कोई किसी के खातिर इसहार नहीं करता, ऐसा क्यों है ?

इसका जवाब देते हुए हजरत अली ने फरमाया कि क्या आपके घर में अल्लाह द्वारा दिए गए रिज्क की बर्बादी होती है। तो इसका जवाब देते हुए खातून ने फरमाया कि ऐ मेरे अली जब जब मैं दूध को उबालती हूं तो वह है फर्श पर गिर जाता है। जिस पर अली ने फरमाया कि ऐसा मत करो अल्लाह के द्वारा दी गई रिज्क को बर्बाद होने मत दो इसीलिए तुम्हारे घर में तंग दस्ती है। तुम अल्लाह के दिए गए रि’ज़्क़ की कदर करो और इससे तुम्हारे घर में बरकत सुकून और रहमत वापस लौट आएगी।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply