google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
Dharam

Whatsapp Trick : ये मजेदार Prank Whatsapp पर दोस्त के साथ करें एक साथ सेंड होंगे 100 मैसेज जानिए धांसू Trick.


Advertisements

Advertisements

Whatsapp Trick: Whatsapp का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है. करोड़ों यूजर्स वॉट्सएप पर एक्टिव रहते हैं. मैसेज के साथ-साथ आप ऑडियो या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. लेकिन इस ऐप की मदद से शानदार प्रैंक भी किए जा सकते हैं. हम आपको मजेदार ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपका अपना खास इरिटेट हो जाएगा. आप एक सेकंड में सामने वाले को एक बार में 100 मैसेज सेंड कर सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…

एक सेकंड में Send हो जाएंगे 100 मैसेज
अगर आप अपने दोस्त के साथ प्रैंक करने का सोच रहे हैं. तो वॉट्सएप के जरिए आप सामने वाले से मजाक या फिर उसको इरिटेट कर सकते हैं. इस मजेदार ट्रिक से आप एक सेकंड में एक साथ 100 मैसेज भेज सकते हैं.

परेशान हो जाएगा सामने वाला
ऐसा नहीं है कि 100 मैसेंड सेंड होने पर एक ही बार रिंगटोन बजेगी. यह पूरे 100 बार रिंगटोन को बजाएगा. जिससे सामने वाले के होश उड़ जाएंगे. वो भी जल्दबाजी में फोन जेब से निकाल लेगा. सामने वाला एक जैसे मैसेज इतनी बार देखकर इरिटेट हो जाएगा या कंफ्यूज हो जाएगा कि आखिर इतने सारे मैसेज एक बार में कैसे आ गए.

Advertisements

Advertisements

थर्ड पार्टी एप का करना होगा इस्तेमाल
इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी पड़ेगी. आपको प्ले स्टोर से मैसेज ब्लास्ट (Message Blast) एप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड होने के बाद एप को इंस्टॉल करें.

एक साथ भेज सकते हैं 100 मैसेज
एप को खोलने के बाद आपको मैसेज आइकन नजर आएगा. आप कुछ भी मैसेज लिखिए. जिसको आप 10 से 100 मैसेज तक भेज सकते हैं. आप सिलेक्ट करें कि आपको सामने वाले को कितनी बार मैसेज सेंड करना है.

वॉट्सएप पर ऐसे चले जाएंगे 100 मैसेज
जैसे आपने ‘Hello’ लिखा और 100 मैसेज सिलेक्ट कर लिए. नीचे आपको ब्लास्ट बटन नजर आएगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो वॉट्सएप एप खुल जाएगा. जिसको आप भेजना चाहते हैं, उसका चैट बॉक्स खोलिए और सेंड बटन दबा दीजिए. सामने वाले के पास 100 मैसेज चले जाएंगे.

 

हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें :

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply