खाने में हरी सब्जी नहीं मिली तो रिटायर्ड फौजी ने चलाई गोली, बेटा घायलः बाल-बाल बचा

When he did not get green vegetables to eat, a retired soldier fired a shot, his son got injured
When he did not get green vegetables to eat, a retired soldier fired a shot, his son got injured

ग्वालियर: जिले के सिरोल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड फौजी ने खाने में हरी सब्जी न खिलाने से नाराज होकर गुस्से में बंदूक उठा ली। इस दौरान उससे गलती से ट्रिगर दब गया। बंदूक से गोली चलने के बाद उसके छर्रे रिटायर्ड फौजी के बेटे को जा लगे, जिससे उसका बेटा घायल हो गया। इसके बाद रिटायर्ड फौजी खुद अपने बेटे को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचा। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी उसके पीछे पहुंच गई और पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई में की जा रही है।

गलती से दब गया था ट्रिगर
दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली के रहने वाले श्रीकृष्ण पाल (61) रिटायर्ड फौजी हैं, जो अपने बेटे नरेंद्र सिंह के साथ रहते है। वह घर पर खाना खाने के लिए बैठे थे, तभी उनके सामने आलू की सब्जी परोस दी गई, जिसे देखकर वह नाराज हो गए। रिटायर्ड फौजी ने गुस्से में आकर हरी सब्जी खाने के लिए बोलते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा ली। बंदूक उठाते ही गलती से उसका ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली फर्श में जा लगी, लेकिन उसके छर्रे पास खड़े बेटे नरेंद्र को जा लगे, जिससे वहां घायल हो गया। इसके बाद घायल बेटे को लेकर वह अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली।

पुलिस ने हिरासत में लिया
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची, जहां युवक का इलाज चल रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उन्हें शुगर है, जिसके बावजूद उन्हें आलू ज्यादा खिलाते हैं और हरी सब्जी नहीं खिलाते हैं। हरी सब्जी बर्बाद करके आधी डस्टबीन में फेंक देते हैं। वहीं बेटा भी पिता के खिलाफ रिपोर्ट नहीं करना चाहता था, लेकिन गोली चलने के कारण पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

की जा रही कार्रवाई
ग्वालियर के एएसपी निरजंन शर्मा ने बताया कि एक रिटायर्ड फौजी ने खाने में हरी सब्जी न खिलाने से नाराज होकर गुस्से में बंदूक उठा ली। इस दौरान उससे गलती से ट्रिगर दब गया, जिसके छर्रे उसके बेटे को जा लगे। बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस भी उसके पीछे पहुंच गई और पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *