Sridevi: श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्हें शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा। हालांकि जितनी फेमस श्रीदेवी थी उससे ज्यादा फेमस उनकी पर्सनल लाइफ रही थी। एक शादीशुदा आदमी से प्यार, प्रेग्नेंसी और शादी हमेशा ही गॉसिप वर्ल्ड का हिस्सा बनी रही। श्रीदेवी (Sridevi) के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी कई ऐसी बातें सामने आईं जो लोग नहीं जानते थे। चलिए आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक राज।
Sridevi को घर तोड़ने वाली औरत का मिला टैग
हम सभी जानते हैं कि बोनी कपूर श्रीदेवी (Sridevi) से शादी से पहले ही मोना कपूर के साथ शादीशुदा थे। लेकिन उनका दिल श्रीदेवी पर आ गया और उन्होंने अपनी पत्नी मोना को तलाक दे दिया और एक्ट्रेस से शादी कर ली। श्रीदेवी और बोनी कपूर के इस रिश्ते को लेकर कुछ ही लोग समर्थन में थे। भले ही इस रिश्ते में प्यार जाहिर करने वाले बोनी कपूर रहे हों, लेकिन समाज के ताने एक्ट्रेस को ही मिलते थे। उन्हें लोग घर तोड़ने वाली औरत कहते थे।
प्रेग्नेंट Sridevi को सास ने मारा था मुक्का
श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर के रिश्ते के बारे में जब बोनी की मां को पता चला तो वह आग-बबूला गो गई थीं एक होटल में जब दोनों का आमना-सामना हुआ, तो उन्होंने न सिर्फ एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि प्रेग्नेंट श्रीदेवी के पेट में मुक्का भी मारा। इस बात का खुलासा डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में किया था। डायरेक्टर ने बताया कि बोनी कूपर की मां श्रीदेवी को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी।
अपने रिश्ते को लेकर इनसिक्यॉर थी Sridevi
भले ही बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना उनकी जिंदगी से चली गईं, लेकिन इससे एक्ट्रेस को मेंटल पीस नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक एक बार बोनी, मोनी अपने बच्चों अर्जुन और अंशुला को लेकर पिकनिक पर गए थे। इस बात का पता श्रीदेवी (Sridevi) को चला तो उन्होंने पति को अपशब्द सुनाए और धमकी दी कि इतना प्यार है तो उन्हीं के साथ रहो। किसी के रिश्ते को तोड़कर अपना घर बनाने वाला व्यक्ति कभी खुश नहीं रह पाता। उसे कभी मेंटल पीस नहीं मिलता।
रामगोपाल वर्मा ने यह भी दावा किया था कि श्रीदेवी (Sridevi) ने समाज के तानों और सोच को लेकर खुद को बचाने के लिए एक मेंटल वॉल अपने आसपास खड़ी कर ली थी, ताकि वह खुद को हर्ट होने से बचा सकें। उन्हें इस बात का भी डर था कि उनकी बेटियों को लोग स्वीकार करेंगे या नहीं?