Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पीसी ने हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी है। प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी की, जिसके बाग वह उनके साथ अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं और एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए। जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
Priyanka Chopra से डायरेक्टर ने की घटिया डिमांड
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने फिल्म और उसके मेकर के नाम के बारे में तो नहीं बताया लेकिन ये बात साल 2002 से 2003 के बीच की है। वह इंडस्ट्री में नई थी। तभी एक फिल्म में उन्हें अंडरकवर एजेंट का रोल ऑफर हुआ था। इस फिल्म में वह ऐसे डायरेक्टर के साथ काम कर रही थी जिनसे वह आजतक नहीं मिली थीं। फिल्म के एक सीन में पीसी को एक लड़के को सिड्यूस करना था, जिसमें उन्हें धीरे-धीरे कपड़े उतारने थे। जिसे लेकर डायरेक्टर ने ऐसी डिमांड कर दी थी कि एक्ट्रेस के होश उड़ गए थे।
Priyanka Chopra से की थी अंडरवियर दिखाने की मांग
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) गाने को शूट करने के लिए काफी कपड़े पहनती थी। तभी डायरेक्टर ने स्टाइलिश से बोला, नहीं मुझे इनका अंडरवेयर देखना है वरना इस फिल्म को देखने के लिए कोई क्यों आएगा भला? प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि ये बेहद ही अपमानजनक था। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनका हुनर किसी काम का नहीं है। पीसी ने कहा था कि उन्हें सेक्सुअलिटी दिखाने से कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन वे उस तरीके से इसे नहीं करना चाहती थीं, जिस तरह डायरेक्टर यह चाहता था। कोई वह उन्हें उत्तेजना के लिए महज एक वस्तु का इस्तेमाल करना चाहता था।
Priyanka Chopra ने गुस्से में छोड़ दी थी फिल्म
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया था कि मैं जो किरदार निभा रही थी, मैं वह नहीं थी। इंटरव्यू में पीसी ने ये भी बताया कि उन्होंने उस फिल्म में दो दिनों तक काम किया, इसके बाद उन्होंने अपनी अंतर्तामा की आवाज सुनी और फिल्म छोड़ दी। एक्ट्रेस का कहना था कि वह ऐसे घटिया आदमी की शक्ल रोज-रोज नहीं देख सकती थीं। उन्हें ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करना बिल्कुल मंजूर नहीं था। पीसी ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी जेब से प्रोडक्शन हाउस को पैसे भरे थे।
दरअसल डायरेक्टर को पीसी के फिल्म छोड़ने का फैसला नामंजूर था। तब सलमान खान ने दखल देकर बात को संभाला था। क्योंकि उस समय प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सलमान के साथ मुझसे शादी करोगी में काम कर रही थी। पीसी ने बताया कि सलमान जब प्रोडयूसर आया तो सलमान ने उससे बात की और स्थिति को संभाला। सलमान ने प्रोड्यूसर से क्या बात कि, लेकिन जब वह उनसे बात कर रहा था तो काफी शांत था।