Haryana Update : जब भी Petrol Pump पर Vhicle में Oil भरवाने के लिए जाते हैं तो आमतौर पर सभी की नजरें फ्यूल डिस्पेंसर Machine के मीटर पर होती है। अगर भूल भी जाते हैं तो Petrol Pump पर Oil डालवने वाले कर्मचारी आपको जरूर याद करवा देते हैं और Machine में Zero (0) देखने के बाद आपको लगता है कि कोई गड़बड़ नहीं है। आपकी गाड़ी में बिल्कुल सही Petrol या Diesel आया है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि सारा खेल तो यहीं से शुरू होता है।
Machine में जीरो के अलावा भी कई चीजें देखनी होती हैं जिन्हें आप इग्नौर कर देते हैं। ऐसा करने से Oil की शुद्धता में हेरफेर मिल सकता है या Machine खराब होने के कारण आपको लाखों रुपये की चपत लग सकती है। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं। जिनमें Oil कम डालने की शिकायतें तो सबसे अधिक मिलती हैं। यदि आप ठगी का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो चलिए नीचे खबर में जानते हैं इनसे बचने का तरीका –
केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों का विभाग भी कई बार चेतावनी दे चुका है कि Petrol Pump पर तेलभरवाते समय Vhicle चालकों को सर्तक रहना चाहिए। यदि आप भी Petrol Pump पर जाते ही केवल फ्यूल डिस्पेंसर Machine (Fuel Dispenser Machine) पर जीरो (0) देखकर Oil डलवा लेते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसा करना भारी पड़ सकता है।
जंप ट्रिक के जरिए आपको लग सकती है लाखों की चपत –
Petrol Pump पर लगी मीशन का मीटर आपको कई चीजें दर्शाता है। आपकी गाड़ी में कितने लीटर Oil आया और Oil के क्या रेट चल रहे हैं आपकी कितनी Payment बनी है और Oil की शुद्धता । यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप गाड़ी या बाइक में Oil डलवाते हैं तो Machine में 0 के बाद 1 रुपया दिखता है, फिर सीधे दिखता है, बीच के दो, तीन और चार नहीं दिखते हैं तो आप समझ लीजिए आप जंप ट्रिक का शिकार हो सकते हैं। इससे आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है वहीं आपको Oil भी कम मिलता है।
8th Pay Commission का प्लान हुआ तैयार ! इतनी बढ़ेगी सैलरी
Machine में गड़बड़ी की शिकायत कैसे करें?
Petrol Pump पर Oil डलवाते समय आपका लगता है कि Machine में कुछ गड़बड़ है या फिर आपके साथ हेराफेरी की जा रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि इंडियन ऑयल, एचपी Petrol जैसे Petrol Pumps की शिकायत के लिए, टोल फ़्री नंबर 1800 2333 555 पर कॉल कर सकते हैं। यदि Machine में गड़बड़ी पाई जाती है तो उस Petrol Pump का license cancelled हो सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
डेंसिटी पर जरूर करें गौर
Petrol Pump पर ठगी के बचने के लिए डेंसिटी से नजर रखना बहुत जरूरी है। बाकायदा पंप पर लगी Machine में डेंसिटी दिखने वाला सेक्शन होता है इसपर नजर रख आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि Petrol और Diesel कितना शुद्ध (Petrol-Diesel Quality Check) है। Petrol की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच होनी चाहिए। यदि यह इससे कम दिखाता है तो इसका सीधा मतलब यह है कि Oil में मिलावट की गई है और इसकी आप शिकायत कर सकते हैं और खुद को लुटने से बचा सकते हैं।