कौन हैं निहारिका चौकसे? जो 20 की उम्र में 48 साल के शरद केलकर के साथ कर रहीं रोमांस.

शरद केलकर और निहारिका चौकसे का नया शो ‘तुम से तुम तक’ 7 जुलाई 2025 से ज़ी टीवी पर शुरू हो गया है. इस शो की कहानी के साथ-साथ, सीरियल के अहम किरदार निभा रहे एक्टर्स शरद केलकर और निहारिका चौकसे के बीच दिख रहे उम्र के बड़े फासले पर भी खूब चर्चा हो रही है.

Tum Se Tum Tak: कौन हैं निहारिका चौकसे? जो 20 की उम्र में 48 साल के शरद केलकर के साथ कर रहीं रोमांस

क्या एक 46 साल का किरदार, 19 साल की लड़की के साथ इश्क लड़ा सकता है? ये सवाल इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में खूब उठ रहा है. लेकिन इस बार वजह ‘धुरंधर’ वाले रणवीर सिंह नहीं, बल्कि टीवी और फिल्मों के पॉपुलर एक्टर शरद केलकर हैं. शरद अपने नए शो ‘तुम से तुम तक’ में निहारिका चौकसे नाम की एक नई एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. असल जिंदगी में भी निहारिका, शरद से पूरे 28 साल छोटी हैं, और यही बात इस जोड़ी को लेकर सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. आइए जान लेते हैं कि आखिर ये निहारिका कौन है? जिसके साथ शरद केलकर शो में इश्क लड़ाते दिखेंगे.

शरद केलकर के साथ नए टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं निहारिका चौकसे टेलीविजन की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. निहारिका का जन्म 19 अप्रैल 2005 को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हुआ था. यानी वो अभी महज 20 साल की हैं. उन्होंने मुंबई में रहकर अपनी पढ़ाई की है और यहीं से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

https://youtube.com/watch?v=LBvIxA_lidM%3Ffeature%3Doembed

‘ये है मोहब्बतें’ से की एक्टिंग की शुरुआत

निहारिका ने 2018 में टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में एक छोटा सा रोल निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 2021 में वो पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में निष्ठा बिड़ला के रोल में दिखीं. 2022 में उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘फालतू’ में लीड रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई, जहां उन्होंने ‘फालतू सिंह मित्तल’ का किरदार निभाया. हाल ही में वो दंगल टीवी के नए सीरियल ‘आईना – रूप नहीं, हकीकत भी दिखाए’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही थीं. इसके अलावा, निहारिका ने 2022 में आई ‘जनहित में जारी’ (सिम्मी) और ‘जहां चार यार’ (सारा) जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया है. अब ‘तुम से तुम तक’ में निहारिका 19 साल की ‘अनु’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे 46 साल के बिजनेसमैन ‘आर्यवर्धन’ (शरद केलकर) से प्यार हो जाता है.

27 साल छोटे पार्टनर संग रोमांस पर मचा हंगामा

जैसे ही ‘तुम से तुम तक’ शो का प्रोमो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों ने उम्र के इस बड़े अंतर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. दरअसल शरद केलकर की उम्र 48 साल है, जबकि निहारिका 20 साल की हैं (शो में 19 साल का किरदार), यानी दोनों के बीच पूरे 28 साल का फासला है. यूजर्स ने इस कास्टिंग को लेकर नाराजगी जताई है. कई लोगों ने कमेंट्स में इसे “घिनौना” बताया है और कहा है कि ये एक बाप-बेटी जैसा रिश्ता लग रहा है, जिसे रोमांस के तौर पर दिखाना ठीक नहीं है. लोगों ने मेकर्स की कास्टिंग पर भी सवाल उठाए हैं.

शरद केलकर ने दिया करारा जवाब

इस आलोचना पर शरद केलकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बेबाकी से अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि “कहानियां समाज से ही आती हैं. समाज में ऐसे रिश्ते मौजूद हैं. जब हम ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्में देखते हैं, जहां सुपरहीरो उड़ते हैं या असंभव काम करते हैं, तब तो कोई सवाल नहीं उठाता क्योंकि हम उसे एक कहानी के रूप में स्वीकार करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग जो कुछ नहीं करते, वे सिर्फ बैठकर टिप्पणी करते हैं और वो इसे काम की प्रक्रिया का हिस्सा मानते हैं.”

Leave a Reply