Champions Trophy 2025: फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने दी थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे लेकिन अभी तक उनके ओपनिंग पार्टनर को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।
कौन होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर?
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से वनडे फॉर्मेट में ओपनिंग पर शुभमन गिल खेलते हुए नजर आते हैं। शुभमन गिल ने वनडे विश्व कप 2023 में भी रोहित के साथ ओपनिंग के थे जिस कारण रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को चुना जा सकता है। काफी लंबे समय तक रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक दूसरे के साथ वनडे फॉर्मेट में ओपनिंग भी की है।
यशस्वी बन सकते हैं बैकअप ओपनर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल t20 और वनडे फॉरमैट में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग पर खेल चुके हैं लेकिन अभी तक यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी जयसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में जोड़ा जा सकता है और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग बैकअप के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकते हैं।