इन दो एक्टर्स से क्यों खौफ खाता है बॉलीवुड का ‘खलनायक’? खुद किया खुलासा, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

इन दो एक्टर्स से क्यों खौफ खाता है बॉलीवुड का ‘खलनायक’? खुद किया खुलासा, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश (Himachali Khabar) Sanjay Dutt: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने कुछ ऐसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं जो सभी को पसंद आती हैं। संजय दत्त करीब 43 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और उन्होंने अलग-अलग समय पर कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। एक्टर ने एक शो में बताया कि उन्हें दो एक्टर्स के साथ काम करने से डर लगता है इसकी वजह यह है कि उनके साथ काम करने के बाद उन्हें लगता है कि वो दोनों एक्टर्स उनका रोल खा जाएंगे।

संजय दत्त एक बार ‘एंटरटेनमेंट की रात’ नाम के शो में गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान शो के होस्ट बलराज सयाल और सौम्या टंडन ने संजय दत्त से कुछ सवाल पूछे. इस बातचीत में संजय दत्त ने अपने डर का जिक्र किया और वजह भी बताई.

संजय दत्त किन दो एक्टर्स से डरते हैं?

शो की होस्ट सौम्या टंडन ने संजय दत्त से पूछा था ‘मुझे उन एक्टर्स के बारे में बताइए जिनके साथ सीन करने में आपको वाकई डर लगता है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक्टर अपनी परफॉर्मेंस से मुझे खा जाएगा?’ इस पर संजय दत्त ने जवाब दिया था ‘दो हैं… गोविंदा जी और अमित जी।’ इसके बाद एंकर ने पूछा ‘लेकिन मुझे बताइए कि आपको कौन सा एक्टर लगता है जिसके लिए आपको लगता है कि आप उसका रोल खा जाएंगे?’ इसके जवाब में संजय दत्त ने कहा था ‘हर कोई।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

शो के दूसरे होस्ट बलराज स्याल ने पूछा कि अगर आपको अलादीन का चिराग मिल जाए और आपको कोई 3 चीजें मांगने का मौका मिले तो आप क्या मांगेंगे? इसके जवाब में संजय दत्त ने कहा था ‘मेरी मां (अभिनेत्री नरगिस) मेरे पिता (अभिनेता सुनील दत्त) और मुझे जेल नहीं जाना चाहिए… अगर मैं वापस आता हूं तो मैं कभी कोई गलती नहीं करनी चाहिए जिसकी वजह से मुझे जेल जाना पड़े।’

इस ताकतवर देश ने नए साल पर मुसलमानों को दिया बड़ा झटका किया ऐसा फैसला सुन दंग रह गए मुसलमान

संजय दत्त का फ़िल्मी करियर

नरगिस और सुनील दत्त के इकलौते बेटे संजय दत्त को उनके पिता सुनील दत्त ने लॉन्च किया था। फिल्म रॉकी (1981) संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी और यह सुपरहिट रही थी। इसके बाद संजय दत्त की ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए जिसके बारे में आपने उनकी बायोग्राफी फिल्म संजू (2018) में देखा होगा।

उन उतार-चढ़ाव के बाद भी संजय दत्त ने ‘गुनाह’ ‘खलनायक’ ‘वास्तव: द रियलिटी’ ‘धमाल’ ‘हसीना मान जाएगी’ ‘साजन’ ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ ‘अग्निपथ’ ‘परिणीता’ ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘धमाल’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में कीं। संजय दत्त अब 65 साल के हो चुके हैं और आज भी फिल्मों में दमदार भूमिकाएँ निभाते हैं।

क्या वाकई में कोर्ट रूम में गीता पर हाथ रखकर खाई जाती है कसम? जानिए फिल्मों से कितनी अलग होती है सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *