सूरजपुर: जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला समाने आ रहा है, यहां प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से जान ले ली है। मृतिका पूनम टेकाम के पिता भगवान दास ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को उसके पति हीरालाल ने चूल्हे से जलती हुई लुठी और लात-घूंसों से मारकर जान से मार डाला।
जानकारी के अनुसार, पूनम और उसके पति हीरालाल के बीच विवाद केवल इसलिए हुआ क्योंकि पूनम ने खाने में मुर्गा सब्जी नहीं बनाया था। जिससे बौखलाए पति हीरालाल ने चूल्हे से जलती लुठी उठाकर पूनम पर हमला किया और उसे बेरहमी से पीटा। गंभीर चोटों के कारण पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।