पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार

पुराना सामान ऑनलाइन बेच लाखों छापती है महिला, इतनी तगड़ी है कमाई, नौकरी छोड़ पति भी बेचने लगा भंगार (Himachali Khabar) England Woman Side Hustle: इंग्लैंड की एक महिला ने अपने साइड बिजनेस से धमाल मचा रखा है यही नहीं उसने खूब पैसे भी कमाए। बिजनेस इतना बढ़ा कि पति ने अपनी फुल टाइम नौकरी छोड़ दी और अब अपनी पत्नी की मदद करता है। द सन वेबसाइट के मुताबिक बर्मिंघम के सोलीहुल में रहने वाली 29 वर्षीय ग्रेस कैसिडी और उनके पति एक साइड बिजनेस चलाते हैं। वे लोगों का पुराना सामान ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाते हैं।

ये दोनों करीब 15 साल पहले से छोटे पैमाने पर पुराना सामान खरीद-बेच रहे हैं। उस समय वे थोड़ा-बहुत कमा लेते थे और अपना जेब खर्च चला लेते थे लेकिन पिछले साल से इस जोड़े को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म व्हाट नॉट मिला जिसके जरिए उन्होंने अपने पुराने सामान की लाइव नीलामी शुरू कर दी।

सिर्फ 1 महीने में छाप दिए लाखों रुपये

पिछले साल अकेले जून में उन्होंने 10 लाख रुपये का पुराना सामान बेचा था। नवंबर तक वे 26 लाख रुपये बेच चुके थे। सोशल मीडिया पर वे अपने दर्शकों को इस बिजनेस को शुरू करने के टिप्स भी देते हैं। उन्होंने बताया कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फेसबुक मार्केट प्लेस होलसेल वेबसाइट आदि से पुराना सामान मंगवाते हैं। इस जोड़े की एक बेटी और एक बेटा है। बच्चों के साथ काम मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन वे काम आसानी से कर लेते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Frugal Family (@frugalfamuk)

Sheikh Hasina के बांग्लादेश की इस पावरफुल महिला ने छोड़ा देश एयरपोर्ट पर लगा लोगों का जमावड़ा क्या मुस्लिम देश में एक बार फिर होने वाला है कुछ बड़ा?

बिजनेस करते समय सावधान रहने की जरूरत

इस काम को शुरू करने के लिए उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सबसे पहले उन्हें रिसर्च करनी चाहिए कि कौन सी चीजें ट्रेंड में हैं और किन चीजों की डिमांड ज्यादा है। सोशल मीडिया पर अपनी छाप छोड़ना और एक कम्युनिटी बनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि उन्हें इस काम को करने में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए उन्हें इस काम को एंजॉय करते हुए करना चाहिए।

नीतीश कुमार ने बड़े नेताओं का पत्ता काट गुमनाम चेहरे पर खेला दांव बिहार उपचुनाव के लिए कौन है CM का तुरुप का इक्का?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *