जवान दिखने के लिए बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी महिला, खुद को कहती है ह्यूमन बार्बी

जवान दिखने के लिए बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी महिला, खुद को कहती है ह्यूमन बार्बी

लॉस एंजिल्स की मार्सेला इग्लेसिया खुद को ह्यूमन बार्बी कहती हैंImage Credit source: Instagram/@marcelaiglesiashollywood

अमेरिका की एक महिला ने खुलासा किया है कि वह अपनी जवानी बरकरार रखने के लिए अपने बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी. 47 वर्षीय मार्सेला इग्लेसिया खुद को ‘ह्यूमन बार्बी’ कहती हैं. महिला का दावा है कि 23 साल के बेटे ने ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए अपना खून देने को लेकर खुशी जाहिर की है. महिला का यह भी कहना है कि बेटा दादी के लिए भी ऐसा करने की इच्छा रखता है.

न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स की इग्लेसिया का मानना है कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन शरीर के सिस्टम में युवा कोशिकाओं को बनाए रखने में मदद करता है. खासकर, अगर डोनर आपका बेटा हो. उन्होंने बताया कि इस ट्रीटमेंट के बारे में उन्हें तब पता चला जब उन्होंने स्टेम सेल थेरैपी आजमाई. इग्लेसिया अब ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाने के लिए डॉक्टर तलाश रही हैं.

उन्होंने ब्लड ट्रांसफ्यूजन के फायदे गिनाते हुए कहा, इससे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने के लिए फ्रेश रेड ब्लड सेल्स जेनरेट होते हैं. प्लाज्मा में प्रोटीन और थक्के जमने वाले तत्व होते हैं, जो हील करने के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं. हालांकि, युवा इंसान के खून से कोई जवान बन जाएगा, इस बात के सटीक प्रमाण नहीं हैं. ये भी देखें: ‘मरे हुए पति सपने में आए और मैं प्रेग्नेंट हो गई’, महिला का अजीब दावा; वीडियो वायरल

क्या इससे कोई खतरा है?

2019 में फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन ने युवा डोनर से प्लाज्मा इंफ्यूजन के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी थी कि इसके गंभीर स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं. ऐसा करने से पीड़ित की याद्दाश्त जाने का खतरा, पार्किंसंस, अल्जाइमर और उसे हृदय रोग संबंधी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. ये भी देखें: मां-बेटी के इस Video में ऐसा क्या है, जो देखते ही इमोशनल हो गए लोग

जवान दिखने के लिए बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी 47 साल की महिला

85 लाख खर्च कर चुकी हैं अब तक

इग्लेसिया अब तक कॉस्मेटिक सर्जरी पर 99,000 डॉलर (यानि लगभग 85 लाख रुपये) खर्च कर चुकी हैं और अब बल्ड ट्रांसफ्यूजन करवाने जा रही हैं. इसके लिए वह सख्त डाइट फॉलो करने के साथ दिन में एक घंटे कसरत और आठ घंटे की नींद लेती है. वहीं, सोया प्रोडक्ट और शराब से दूर रहती हैं. उन्हें मछली खाना पसंद है. उन्होंने कहा, मुझे बुढ़ापा पसंद नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *