महिला क्रिकेट में एक नए युग यानि की वीमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत आज रात यानि 4 मार्च से होने वाली है. इस टूर्नामेंट में 5 टीमें एक दूसरे के खिलाफ लगभग एक महीने तक रोमांचक मुकाबले खेलती हुए नजर आएगी. टी20 लीग का पहला मुकबला आज 4 मार्च को गुजरात जायंटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने था लेकिन अब इस मैच में बदलाव की घोषणा कर दी गयी है. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर बताया है की यह मैच अब 4 मार्च को 7:30 से नहीं खेला जायेगा.
आधा घंटा देरी से शुरू होगा मुकाबला
इंडिया प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरू किये गये वीमेन प्रीमियर लीग का आजपहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच में मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्पोट्र्स एकेडमी में खेला जाएगा. गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से होने की बात कही गयी थी.
पहले मैच में कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे जिसमें हरमनप्रीत कौर मुंबई और बेथ मूनी गुजरात की कप्तानी संभालती हुई नज़र आएँगी. इस टी20 लीग की शुरुआत से पहले ही एक टूर्नामेंट में बदलाव की खबर सामने आ रही है. बता दें ताजा समें आई जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट का पहले मैच आधा घंटा की देरी से शुरू किया जायेगा. यानि की टॉस की प्रकिया 7:30 बजे और मैच की पहली गेंद 8:00 बजे फेंकी जाएगी.
🚨JUST IN🚨
Inaugural game will have a rescheduled start and will commence at 08.00 PM IST on Saturday. The toss will take place at 07.30 PM IST.#CricketTwitter #WPL2023
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 4, 2023
दोनों टीमों की स्क्वाड
मुंबई इंडियंस वीमेंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव.
गुजरात जायंट्स वीमेंस: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान) एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील.
जाने कहाँ देख सकेंगे लाइव मैच
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 के पास है. इसलिए इन सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1 HD चैनल्स पर किया जाएगा. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.