google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

WPL 2023: यस्तिका ने ईशान की तरह स्टेप आउट कर उडा दिया हवाई छक्का, असमान में कुछ सेकेंड तक ठहर गई गेंद, VIDEO वायरल


क्रिकेट न्यूज डेस्क।। महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का बारहवां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स (MI vs GG) के बीच खेला गया. 14 मार्च को खेले गए मैच में मुंबई की यास्तिका भाटिया अच्छी लय में नजर आ रही थीं। उन्होंने चौकों की बारिश कर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस तेजतर्रार पारी में आसमान छूता छक्का भी लगाया. उनके छक्के इतने प्रभावशाली थे कि विरोधी टीम समेत दर्शक भी दंग रह गए। वहीं, अब उनका एक सिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

WPL 2023: यास्तिका भाटिया ने इशान के अंदाज में जड़ा छक्का

भारतीय गेंदबाज़ की गेंद पर दिलशान ने घुटने के बल लगाया गगनचुंबी छक्का, गेंद की ऊँचाई देख कामेनट्रेटर के भी उड़े होश, VIDEO वायरल

महिला प्रीमियर लीग 2023 के 12 मैच खेले जा चुके हैं। 12वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबॉर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। टीम के इस स्कोर में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक थीं यास्तिका भाटिया. भले ही उन्होंने मैच में छोटी पारियां खेली हों। लेकिन इसमें कई प्रभावशाली शॉट्स थे। इस दौरान उन्होंने गजब का गगनचुंबी छक्का भी जड़ा।

उनका छक्का MI की पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आया। गेंद को एनाबेले सदरलैंड ने फेंका, जिस पर भाटिया ने सही समय पर शॉट लगाया। पहले तो लग रहा था कि वह कैच आउट हो जाएंगे लेकिन छक्के के लिए गेंद आसानी से बाउंड्री के पार चली गई. उन्होंने यह छक्का भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज इशान किशन के अंदाज में लगाया। उन्होंने आगे आकर किसी पुरुष युवा बल्लेबाज की तरह शॉट खेला. वहीं, अब उनका एक सिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply