AutomobileIndia

Yamaha की इस नई बाइक ने आते ही जीता युवाओं का दिल, देती है 48 का माइलेज 1

Yamaha की इस नई बाइक ने आते ही जीता युवाओं का दिल, देती है 48 का माइलेज 1

नई दिल्ली।  Yamaha FZ FI petrol bikes: दो व्हीलर मार्केट में देश की शान बना यामाहा अपना शानदार परफार्मेंस के 80 के दशक से राज कर रही है। इस कपनी की बाइक को खरीना आज का हर क युवा पसंद करता है। लोगों की पसंद को देखते हे ही कपंनी ने एक और शानदार बाइक Yamaha FZ FI को स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया है। यदि आप इसे खऱीदना चाहते है तो जान ले सकी खासियत के बारे में..

Yamaha FZ FI के जबरदस्त फीचर्स

Yamaha FZ FI के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के अलावा बड़ी एलईडी हेडलाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, सिंपल हैंडलबार डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए है। सेफ्टी के लिए बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Yamaha FZ FI का इंजन

Yamaha FZ FI के इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 149cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7,250 आरपीएम पर 12.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गैयरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।


himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply