AutomobileIndia

Yamaha MT 15 V2 बाइक में 2 धांसू क्वालिटी, रुतबे के साथ चोरी का डर खत्म 1

Yamaha MT 15 V2 बाइक में 2 धांसू क्वालिटी, रुतबे के साथ चोरी का डर खत्म 1

Yamaha MT 15 V2 Bike: Yamaha MT 15 V2 बाइक दमदार बाइक है. ये एक ऐसी बाइक है जिसे शायद ही कोई पसंद नहीं करता होगा. अभी हाल ही में इस कंपनी ने इस बाइक में अच्छे खासे फीचर्स लगाए है. इस में दिए गए इंजन भी कम नहीं है. चलिए आपको इस बाइक में मिंलने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते है.

फीचर्स

बात अगर इस Yamaha MT 15 V2 bike में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इस बाइक में दमदार फीचर्स मिलने वाले है. आपको इस बाइक में 155 CC’s liquid-cooled engine, powerful brakes, single channel ABS, better handling, side stand engine cut-off switch, LED headlight, taillight, fuel injection सिस्टम जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाला है.

इंजन

अब आते है इंजन पर. बात अगर इस Yamaha MT 15 V2 बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करें तो आपको इस में इंजन से कोई भी शिकायत नहीं मिलने वाली है. आपको इस बाइक में 155cc के Liquid-cooled, single-cylinder engine दिया गया है. इस बाइक में दिया गए इंजन को 6-speed gearbox भी दिए जाने वाला है. बात अगर इंजन के पावर की करें तो ये बाइक 10,000 rpm पर 18.4 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

माइलेज

अब जिस बाइक में इंजन इतना दमदार है तो माइलेज कितना धाकड़ होगा. ऐसे में बात अगर इस यामाहा bike का में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो आपको इस में 56.87 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है. यही नहीं आपको इस बाइक में bluetooth connectivity के साह कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

अब आते है कीमत पर. बात अगर इस Yamaha MT 15 V2 bike की कीमत की करें तो ये बाइक आपको 1.68 लाख से शुरू होकर ₹1.74 लाख रुपए तक जाता है. ये कीमत ऑन रोड कीमत है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply