AutomobileIndia

Yamaha YZF R15 V1 बाइक को देख खरीदने के बारे में जरूर सोचेंगे, जानें क्या है फीचर्स 1

Yamaha YZF R15 V1 बाइक को देख खरीदने के बारे में जरूर सोचेंगे, जानें क्या है फीचर्स 1

Yamaha Yzf R15 V1: स्पोर्ट्स बाइक किसे पसंद नहीं होगा. ऐसे में अगर आप भी उन में से हैं जो इस के दीवाने है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल अभी हाल ही में हम आपको एक ऐसे बाइक के बारे में बताने वाले है जिस को देखने के बाद आप इसे एक बार खरीदने के बारे में जरूर सोचेंगे. जिस बाइक की बात हम कर रहे है उस बाइक का नाम है Yamaha Yzf R15 V1. इस में दिए गए फीचर्स और इंजन भी दमदार है. चलिए आपको इस के बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन

बात अगर इस Yamaha Yzf R15 V1 में मिलने वाले इंजन की करें तो आपको इस बाइक में 149 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC, 4 वॉल्व इंजन से लैस दिया गया है. इस YZF-R15 बाइक में लगे इंजन के वजह से बाइक 10000 आरपीएम पर 18.6 पीएस पाव जेनरेट करने में सक्ष्म है. आपको इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

ये बाइक आपको अच्छी खासी स्पीड देने में सक्षम है. जिस तरह से इस बाइक का लुक और इस की दी जाने वाली स्पीड है उस तरह से अभी तक कोई भी बाइक इस बाइक का अच्छे से मुकाबला नहीं कर पायी है. ये बाइक आपको माइलेज भी अच्छा खासा देती है. ये बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

फीचर्स

बात अगर इस Yamaha Yzf R15 V1 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इस बाइक में बाय-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप जैसे एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए है.

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो आपको इस Yamaha Yzf R15 V1 बाइक की कीमत 1.41 लाख रुपए रखा गया है. ये कीमत शो रूम की कीमत है. ऐसे मं इस की कीमत ऑन रोड आते आते बढ़ सकती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply