भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इसी महीने 5 मैचों की टी20 सीरीज
खेली जानी है. इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) की घोषणा
नही हुई है, लेकिन जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार
यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता
है. भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) एक मजबूत टीम के साथ
उतरने वाली है, काफी लंबे समय बाद भारत के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टी20 फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आयेंगे.
यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं ओपनिंग
इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की छुट्टी हो सकती है. अभिषेक शर्मा को
पिछली 2 सीरीज में लगातार मौका मिला है, लेकिन वो अपने आप को साबित करने
में नाकामयाब रहे हैं. यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से भारत के लिए टेस्ट
सीरीज खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा रहा है.
वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में संजू सैमसन (Sanju
Samson) को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा रहा है, संजू सैमसन
ने बतौर ओपनर खुद को साबित भी किया है. संजू सैमसन ने पिछले 5 पारियों में 3
शतकीय पारी खेली है. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी टी20 के
सबसे घातक ओपनर बल्लेबाज हैं, ऐसे में संजू सैमसन की जगह ऋतुराज गायकवाड़
को मौका दिया जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भारतीय
टीम (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है, तो उनके सहायक के तौर पर
हार्दिक पंड्या को टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है. वहीं ऋषभ पंत की
टी20 में वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान शानदार
प्रदर्शन किया था और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
ऋषभ पंत के अलावा हार्दिक पंड्या की भी भारतीय टीम में लंबे समय बाद
वापसी होने वाली है. हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के सबसे घातक आलराउंडर्स
में से एक हैं, हार्दिक पंड्या ने ही अंतिम 2 ओवरों में साउथ अफ्रीका से
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल छीन लिया था.
5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत
(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक
पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती,
अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश दयाल, हर्षित राणा.