शेर को बकरी की तरह हांकता दिखा शख्स, वीडियो देखेंगे तो रह जाएंगे दंग

शेर को बकरी की तरह हांकता दिखा शख्स, वीडियो देखेंगे तो रह जाएंगे दंग

Viral Video: सोशल मीडिया में शेर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि शेर रेलवे ट्रैक पर आ जाता है. जिसे एक शख्स लाठी लेकर भगाते हुए दिख रहा है. वीडियो में कुछ लोगों के बोलने की आवाज भी आ रही है. बड़ी बात है कि बिना किसी भय के शख्स आराम से एक लाठी के सहारे शेर को ट्रैक से भगा देता है. वीडियो देखकर लोग शख्स की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.

कहां का है वीडियो?

शेर को ट्रैक से भगाने का वीडियो गुजरात के भावनगर रेलवे डिवीजन के लीलीया स्टेशन के करीब का बताया जा रहा है. शेर को भगाता हुआ शख्स कोई और नहीं बल्कि वनकर्मी है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: आखिरी गेंद का खेल, जब 11 खिलाड़ी मिलकर बल्लेबाज को रनआउट न कर सके

अकसर रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं शेर

भावनगर के इस इलाके में अकसर शेर रेलवे ट्रैक पार करते दिख जाते हैं. कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए यहां वनकर्मी मुस्तैद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: महिला के ऊपर से निकल गई पूरी की पूरी ट्रेन, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *