Ajab GazabIndia

आपके आगे गोल-गोल क्या लटक रहा है? लड़की ने दिया ये शानदार जवाब.

आपके आगे गोल-गोल क्या लटक रहा है? लड़की ने दिया ये शानदार जवाब.

आपके आगे गोल-गोल क्या लटक रहा है? लड़की ने दिया ये शानदार जवाब.
IAS Interview Questions: भारत के युवा एवं युवती आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनने के लिए दिन -रात पढ़ाई करते है लेकिन इस पढने वाले परीक्षा तो पास कर जाते है मगर इंटरव्यू लेने वाले दिमाग हिला देते है | इंटरव्यूवर ऐसे सवाल पूछते है कि आपको समझ ही नही आएगा की ऐसे सवालों के जवाब देने पड़ेंगे |

ऐसे सवाल फिर अखबारों की हैडलाइन बनते है |
हम आपको बता देंगे आईएएस की परीक्षा तीन भागों में होती है पहला और दूसरा लिखित परीक्षा जोकि प्री और मुख्य परीक्षा होता है वही इसका तीसरा भाग इंटरव्यू का होता है |

आईएएस इंटरव्यू इसमें हमेशा उम्मीदवार के दिमाग को भ्रमित करने वाला प्रश्न पूछा जाता है दरअसल वह उम्मीदवार के कठिन समय में निर्णय लेने के लिए पहचान की जाती है जिसमें कभी-कभी डबल मीनिंग प्रश्न भी पूछे जाते हैं जोकि यदि आप नहीं समझ पाए तो गुस्से से लाल भी हो सकते हैं आइए देखते हैं कुछ इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर…..

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?
जवाब : कुलनाम

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?
उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।

प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कौन है?
उत्तर- इंटरनेट का मालिक वहीं बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है। खा गये न चकमा , यहाँ आप किसी विशेष व्यक्ति का नाम दूंढ रहे थे और इसके मालिक तो आप ही निकाल आये, आगर आपने इन्टरनेट कनेक्शन लगवाया हुआ है तो |

प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।
उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है?

जवाब : लड़की ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply