Technology

डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लड़कियों के दिल पर राज करने आ रहा है Xiaomi का ये धांसू स्मार्टफोन, देखें सभी फीचर्स

Xiaomi के 14 सीरीज ने लॉन्च के बाद से ही भारतीय मार्केट में काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस सीरीज का अगला स्मार्टफोन भी भारतीय मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Xiaomi 14 Civi।

ये स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी और बेजोड़ प्रोसेसर के साथ आने वाला है। हालांकि इसकी सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में आपको डुअल सेल्फी कैमरा मिलने वाला है, जो काफी शानदार सेल्फी लेने में सक्षम होगा। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सारी डिटेल्स –

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Xiaomi 14 Civi के डिस्प्ले साइड की जानकारी का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इतना पता लगा है कि ये पहला और एकमात्र फ्लोटिंग क्वाड-कर्व डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5के Vivid स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होगा।

प्रोसेसर – कंपनी द्वारा ये कंफर्म किया जा चुका है कि Xiaomi 14 Civi में बेहतरीन ऑपरेशन और स्मूथ गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन क्लॉक स्पीड प्रदान करेगा।

कैमरा – Xiaomi 14 Civi में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा वाला सेटअप मिलने वाला है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस मौजूद होंगे। वहीं इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको 32MP+32MP का डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो लोगों का दिल जीत लेगा।

बैटरी – बता दें कि लंबे पावर बैकअप के लिए Xiaomi 14 Civi में 4700mAh की बड़ी बैटरी और 67वॉट टर्बो फर्स्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने वाली है, जिसकी मदद से इस स्मार्टफोन को आप जल्दी चार्ज करके देर तक चला सकते हैं।

कब होगा लॉन्च?

हाल ही में Xiaomi ने इस स्मार्टफोन का एक टीजर कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है, जिसमें ये बताया गया है कि कंपनी द्वारा Xiaomi 14 Civi को भारतीय मार्केट में 12 जून को लॉन्च किया जाएगा।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल कंपनी द्वारा Xiaomi 14 Civi की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को लगभग 35,000 रुपए तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply