Ajab GazabHealthIndia

दांतों पर लगे तंबाकू के दाग और पीलेपन को साफ करना है तो यह खबर जरूर पढ़ें

Auto Draft

दांत हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। दांत भोजन को काटने और चबाने का काम करते हैं। इसके अलावा हमारी सुंदरता के लिए भी सफेद दातों का होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन आजकल अधिकतर लोग तंबाकू और गुटखा खाते हैं। इससे दांत गंदे और पीले हो जाते हैं। दांत गंदे और पीले होने से व्यक्ति की सुंदरता कम हो जाती है। और व्यक्ति खुलकर हंस भी नहीं पाता है। आज हम आपको दांतो का पीलापन और दांतो पर लगे तंबाकू के दाग साफ करने के आसान घरेलू उपाय बताएंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं। दांतो पर लगे तंबाकू से दाग और पीलेपन को साफ करना है तो यह खबर जरूर पढ़ें।

नुस्खा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हमें बैंकिंग सोडा यानी कि खाने वाले सोडे की जरूरत पड़ेगी। जो हर घर में आसानी से मिलने वाली चीज है।

नुस्खा इस्तेमाल करने की विधि
दांतो पर लगे तंबाकू के दाग और पीलेपन को साफ करने के लिए टूथब्रश पर बैंकिंग सोडा लगाएं। और दातों पर रगड़े। रोजाना इस उपाय को करने से दांतों पर लगे तंबाकू के दाग और पीलापन बिल्कुल साफ हो जाएगा। और आपके दांत दूध जैसे सफेद नजर आने लगेंगे।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply