HealthIndia

बार-बार बीमार होते हैं तो अपनाएं ये उपाय,न दवाइयों से होगा मुंह कड़वा, न लगाओगे डॉक्टर के चक्कर

 

बार-बार बीमार पड़ना अच्छी बात नहीं होती है। खासकर इस कोरोना महामारी के दौर में लोग हर कुछ दिनों में बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। अक्सर बीमार पड़ते रहने के कई कारण होते हैं। जैसे इम्यूनिटी का कमजोर पड़ना, सेहतमंद डाइट न लेना, व्यायाम न करना, अपने आसपास सफाई का ध्यान न रखना इत्यादि।

ऐसे में आज हम आपको कुछ काम की हेल्थ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को अपना कर आप बार-बार बीमार होने से बच सकते हैं। फिर आपको न तो दवाइयों से मुंह कड़वा करना पड़ेगा और न ही डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

इम्‍यून‍िटी बढ़ाएं

इम्यूनिटी का कमजोर होना यानि रोग प्रत‍िरोधक क्षमता कम होना बार-बार बीमार पड़ने की सबसे बड़ी वजह होती है। आ इसे में आपकी कोशिश अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने की होनी चाहिए। इससे बाहरी किटाणु आपके शरीर पर हावी नहीं हो पाएंगे। आपकी रोग प्रत‍िरोधक क्षमता ही इन किटाणुओं से निपट लेगी।

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए फूड्स संतरा, हल्‍दी और तुलसी के पत्ते जैसी चीजें खाना शुरू कर दें। हल्दी और तुलसी का दूध इम्‍यून‍िटी बढ़ाने में बहुत लाभदायक होता है। वहीं रोजाना हरी सब्जियां, फल और ड्राई प्रूट्स खाने से भी रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ती है। नियमित व्यायाम करने से भी इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply