Ajab GazabIndia

बिजली चोरी करने वाले हो जाए ALERT, बिजली विभाग का सामने आया नया फरमान

बिजली चोरी करने वाले हो जाए ALERT, बिजली विभाग का सामने आया नया फरमान

रांची/डेस्क: अब चोरी से बिजली बिल जलाने वालों पर कार्रवाई होगी. इस बारे में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व गांवों तक आये दिन यह जानकारी मिल रही है, कि करंट की चपेट आने से कई सारे ग्रामीणों की मृत्यु हो रही है.

अवैध कनेक्शन ले रहे है लोग
अभियंता अंकित कुमार (बिजली विभाग के कनीय ) आगे बताते है कि, किसान बिजली विभाग के आदेश के बिना ही खेतों से पानी की लाइन चोरी कर रहे हैं और बाहर दुकानों से कम कीमत पर मिलने वाले नंगे तारों से कनेक्शन कर खेतों में पानी दे रहे है. जिसके कारण जगह-जगह कटे तार के कारण आए दिन करंट लगने से कई लोगों की मौत हो रही है.

पोल से अवैध कनेक्शन न लें- बिजली विभाग का निवेदन

इसको लेकर विभाग ने अभियान चलाकर ऐसे लोगों की पहचान कर उन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का फैसला लिया है. इसके आगे वे बताते है की सभी बिजली उपभोक्ताओं (Electricity consumers) से निवेदन की है कि पोल से अवैध कनेक्शन नहीं करें, अगर किया तो सभी पर कड़ी कार्रवाई होगी. वैध कनेक्शन (valid connection) लेते समय भी विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले तार का प्रयोग करें.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply