India

मात्र 1.51 लाख में लॉन्च हुवा धांसू Bajaj Pulsar F250 , जाने फीचर्स, कीमत Auto News

मात्र 1.51 लाख में लॉन्च हुवा धांसू Bajaj Pulsar F250 , जाने फीचर्स, कीमत Auto News

Gazab Viral: Auto News:-

मात्र 1.51 लाख में लॉन्च हुवा धांसू Bajaj Pulsar F250 , जाने फीचर्स, कीमत Auto News

दोस्तों अगर आप एक ऐसी दमदार मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश हो, फीचर्स से भरपूर हो और राइडिंग का मजा दोगुना कर दे, तो दोस्तों आपके लिए बजाज की धांसू बाइक पेशकश, जी हाँ दोस्तों बजाज ने अपनी धांसू बाइक 2024 Bajaj Pulsar F250 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करदिया है आइये जानते है इस धांसू बाइक बारे में

नया लुक, नया अंदाज़

2024 बजाज पल्सर F250 को भले ही 2023 वाले मॉडल जैसा ही डिजाइन दिया गया है, लेकिन कंपनी ने इस बार एकदम नया ब्लैक कलर और रेड और व्हाइट ग्राफिक्स देकर इसे और भी आकर्षक बना दिया है. ये नया लुक पुरानी और नई मॉडल में आसानी से फर्क करने में भी मदद करता है.

Pulsar F250 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है इसका सेमी-फेयरिंग. ये डिजाइन इसे 2024 पल्सर N250 से अलग बनाता है. वहीं, N250 में आपको USD फोर्क मिलता है, जबकि F250 में कंपनी ने कॉन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल किया है. माना जा रहा है कि शायद बजाज ने इस तरह से बाइक की कीमत को कंट्रोल में रखने की कोशिश की है.

फीचर्स की भरमार

बजाज पल्सर की सभी बाइक्स की तरह ही F250 में भी आपको नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं, जिनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी खासियतें मौजूद हैं. इसके अलावा, 2024 पल्सर N250 की तरह ही इसमें भी आपको तीन ABS मोड्स – रेन, रोड और स्पोर्ट मिलते हैं.

दमदार परफॉर्मेंस  

पल्सर F250 में कंपनी ने 249.07cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 8750rpm पर 24bhp की पावर और 6,500rpm पर 21.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. F250 में आपको N250 वाला ही फ्रेम और व्हील्स मिलते हैं, साथ ही 140-सेक्शन का रियर टायर भी दिया गया है.

कीमत  

बजाज ने 2024 पल्सर F250 को पल्सर N250 के बराबर कीमत पर लॉन्च किया है. कीमत की बात करें तो इस धांसू बाइक की कीमत Rs 1.51 लाख रूपये कंपनी ने रखा है। अगर आप इस धांसू बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो नजदीकी शोरूम से ले सकते है

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply