Ajab GazabIndia

‘मोदी ने किसानों को काले कानून दिए, हम संजीवनी ला रहे’, पांचवे चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

राहुल ने किया ऐलानसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी ने किसानों को 3 काले कानून दिए थे, हम उनके लिए 3 संजीवनी लेकर आ रहे हैं! पहली संजीवनी: MSP की कानूनी गारंटी, दूसरी संजीवनी : कर्ज़ माफी और GST मुक्त किसानी, तीसरी संजीवनी : 30 दिन के अंदर फसल बीमा की रकम का भुगतान। इन तीन संजीवनी रूपी गारंटियों के साथ-साथ हम गरीब परिवारों की महिलाओं को 1 लाख रू साल देने और युवाओं की 1 लाख की पहली नौकरी पक्की करने जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ भी किसान परिवारों को मिलेगा। भाजपा ने किसानों पर लाठियां बरसाई, उनकी राहों में कीलें बिछाई, कांग्रेस उनके लिए प्रगति की राह बनाएगी। कर्ज़ से मुक्त खुशहाल किसानों के साथ, अब हाथ बदलेगा हालात।
इससे पहले शुक्रवार को राहुल ने गरीबों के लिए वादा करते हुए लिखा था, “पहले देश के गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस ने एक और बड़ा फैसला लिया है – हमारी सरकार आपको 5 नहीं 10 किलो राशन हर महीने मुफ्त देगी। यूपीए सरकार के दौरान हमने फूड सिक्योरिटी एक्ट के ज़रिए भोजन के अधिकार को कानूनी दर्जा दिया था, 10 किलो अनाज इसी कड़ी में अगला कदम होगा। 10 किलो राशन और 8500 रू महीने से शिक्षा और स्वरोज़गार को बढ़ावा मिलेगा और करोड़ों परिवार गरीबी से बाहर निकल कर देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे। नरेंद्र मोदी ने 20-25 अरबपति बनाए और ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और हिंदुस्तानियों की सरकार चलाएंगे।” ये भी पढ़ें – ट्रक ड्राइवर ने बचायी लड़की की इज्जत मगर रख दी ये डिमांड. जानकार उड़ेंगे होश

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply