Ajab GazabIndia

सवाल: दुनिया के किस गांव में नहीं एक भी मर्द, शादी के लिए तरस रही लड़कियां?

सवाल: दुनिया के किस गांव में नहीं एक भी मर्द, शादी के लिए तरस रही लड़कियां?

General Knowledge Questions with answers: जनरल नॉलेज (GK) ना सिर्फ छोटे बच्चों के लिए बल्कि, सभी बड़ों के लिए भी जरूरी है. हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं. अपने बुनियादी सामान्य ज्ञान (General Knowledge) को विकसित करना पहली और जरूरी चीज है जिसके माध्यम से कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छी स्थिति में खड़ा हो सकता है.

तो आइए देते हैं, कुछ सवालों के जवाब और अपना ज्ञान बढ़ाते हैं, जिससे कभी भी अगर कोई सामान्य ज्ञान का सवाल हमारे सामने आए तो हम तुरंत उत्तर दे दें.

सवाल 1- विश्व में दूध का सर्वाधिक उत्पादक कौन है?
उत्तर 1- भारत

सवाल 2- भारत के उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं?
उत्तर 2- लीला सेठ

सवाल 3- भारत का सिलिकॉन शहर कौन सा है?
उत्तर 3- बैंगलोर

सवाल 4-न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में सूचीबद्ध भारत का पहला बैंक?
उत्तर 4- ICICI बैंक

सवाल 5- भारत में कुल कितने हाईकोर्ट हैं?
उत्तर 5- भारत में कुल मिलाकर 25 हाईकोर्ट हैं

सवाल 6- बताइए, दुनिया के किस गांव में नहीं एक भी मर्द, शादी के लिए तरस रही लड़कियां?
उत्तर 6- हम बात कर रहे हैं ब्राजील में एक गांव की, जिसका नाम है नोइवा. यहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं, लेकिन कोई भी आदमी यहां नहीं रहता. ऐसे में यहां की लड़कियां पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.
ये खबरें भी पढ़ें – बड़े कालेज की लड़कियां कुछ इस तरह से करती हैं देह-व्यापार
कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 बदलाव, जरूर जानें

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply