Ajab GazabIndia

हरियाणा के इस जिले में तीन दर्जन स्कूलों पर लगेगा ताला, बिना मान्यता के किया जा रहा था संचालन

हरियाणा के इस जिले में तीन दर्जन स्कूलों पर लगेगा ताला, बिना मान्यता के किया जा रहा था संचालन


शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों पर शिकंजा कसा जा रहा है। कैथल जिले में शिक्षा विभाग से बिना मान्यता के चल रहे करीब तीन दर्जन यानि 38 स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करने का निर्णय किया है। अब तक 4 स्कूलों को बंद किया जा चुका है। शिक्षा विभाग ने क्लस्टर लेवल की कमेटी को स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये सभी स्कूल बिना मान्यता प्राप्त के चलाए जा रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि कोर्ट के निर्देश के बाद हरियाणा प्रदेश में गैर मान्यता के स्कूलों पर निदेशालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के लेकर डीईओ कार्यालय द्वारा जिले के 28 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।

कैथल जिला के डीईओ विजय लक्ष्मी ने बताया कि शिक्षा विभाग से बिना मान्यता के जिले में चल रहे 28 स्कूलों को बंद किया जाएगा। अब तक 4 स्कूलों को बंद किया जा चुका है। इस बारे में सभी बीईओ को स्कूल बंद करवाकर रिपोर्ट देने बारे निर्देश दिए गए हैं

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply