Amazon सेल में महंगे लैपटॉप हुए सस्ते, दाम 30 हजार से कम

 

Best Laptop under 30000: स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप
भी डिजिटल युग में अब सबकी जरूरत बन चुका है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने
तक हर जगह आज के समय में लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपने लिए जल्द
ही नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon आपके लिए कई सुनहरी डील
लेकर आया है। अमेजन के जरिए आप प्रीमियम फीचर्स वाले लैपटॉप को कम से कम
दाम में खरीद सकेंगे। यहां देखें 30 हजार से कम की कीमत में मिलने वाले कुछ
बेस्ट ऑप्शन।

Acer Aspire Lite AMD Ryzen 3 5300U Premium Thin and Light Laptop

Acer Aspire Lite AMD Ryzen 3 5300U Premium Thin and Light Laptop को Amazon
से 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ बैंक कार्ड के जरिए इस
लैपटॉप पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है। लैपटॉप का आस्पेक्ट
रेशियो 16:9 है। इसके अलावा, लैपटॉप AMD Ryzen 3 5300U Quad-Core प्रोसेसर
से लैस है, जिसके साथ आपको 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप
65W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Dell Inspiron 15 3535 Laptop

Dell Inspiron 15 3535 Laptop को Amazon से 29,990 रुपये में खरीदा जा
सकता है। इस पर भी बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा
रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले
दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर से लैस है,
जिसके साथ आपको 8GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।

MSI Modern 14 Laptop

MSI Modern 14 Laptop को अमेजन से 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस पर भी बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फीचर्स की
बात करें, तो इस लैपटॉप में 36cm FHD (1920×1080) डिस्प्ले दिया गया है।
इसके अलावा, लैपटॉप 12th Generation Intel Core i3 1215U प्रोसेसर से लैस
है, जिसके साथ आपको 8GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *