Ajab GazabIndia

boAT STORM कॉल 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च,मिलेंगे महंगी स्मार्टवॉच वाले फीचर्स,जानिए कीमत

boAT STORM कॉल 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च,मिलेंगे महंगी स्मार्टवॉच वाले फीचर्स,जानिए कीमत


BoAT ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच को पेश कर दिया है।कंपनी की ये स्मार्टवॉच कम कीमत पर आकर्षक फीचर्स के साथ आती है।कंपनी ने boAT स्टॉर्म काल 3 को लॉन्च किया है,जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आती है।हाल में ही ब्रांड ने बोट निवाना एउटोपिए हेडफोन को पेश किया था।ये स्मार्टवॉच स्कावयर डायल डिजाइन के साथ आती है।इसमें सिलिकॉन और मेटेलिक स्ट्रेप दोनों का ऑप्शन मिलता है।बोट स्टॉर्म काल 3 की खास बात इसमें मिलने वाला बिल्ट इन मेप नेविगेशन है।

बोट ने इस वाच को चार कलर के ऑप्शन में पेश किया है।कंपनी ने वाच को 1099 रूपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर पेश किया है।इसे आप बोट की आधिकारिक वेबसाइट फ्लिपकार्ट और blinkit से खरीद सकते है।

बोट स्टॉर्म काल 3 में 1.83 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है,जो 550 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ मौजूद है।ये वाच दिय कस्टमाइजेबल वाच फेस के साथ आती है,जिसके लिए आपको व्रेस्ट ऐप का प्रयोग करना होगा।इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर्स दिया गया है।

ये वाच क्रैस +ओस पर काम करती है।इसके क्विक डायल पेड़ दिया है। इस वाच में नबर सेव कर सकते है।इसमें 700 + स्पॉट्स मोड़ दिए गए है।इसमें मेप नेविगेशन का स्पोर्ट मिलता है।हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें हार्ट रेट,SP02,डेली एक्टिविटी ट्रेकर और कई दूसरे फीचर्स मिलते है।वाच में इमरजेंसी सॉस फीचर दिया गया है।ये वाच कैमरा कंट्रोल,गेम्स,म्यूजिक कंट्रोल,वेदर ,स्टॉपवॉकग जैसी कई फीचर्स मिलते है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply