EV मार्केट पर राज करने जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है Creta, मिलेगी लंबी रेंज और फीचर्स भी शानदार

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को बढ़ते हुए देखकर Hyundai ने भी ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण पर ही फोकस कर दिया है। इस बीच कंपनी अब अपनी धांसू कार Hyundai Creta को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Creta EV को साल 2025 की शुरूआत तक मार्केट में उतारा जा सकता है। साथ ही ये कार किफायती कीमत में आएगी, जो बेहतरीन फीचर्स और धांसू रेंज के साथ भी आएगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स मिलेंगे बेहद शानदार

बता दें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए Hyundai Creta EV को बेहद ही आधुनिक और शानदार फीचर्स से लैस रखा जाएगा। इसमें आपको फ्रंट कैमरा, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट मिलेगा. इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ़, ऑल LED एक्सटीरियर लाइटिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

रेंज भी मिलेगी काफी दमदार

रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Creta EV में आपको 45kWh बैटरी पैक और ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी वाले न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 138bhp और 255Nm का आऊटपुट जेनरेट करेगा।

वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स का कहना है कि Hyundai Creta EV को दो पावरफुल बैटरी ऑप्शन से लैस रखा जा सकता है, जिसमें 48kWh और 60kWh की मजबूत बैटरी शामिल होने की उम्मीद है। इन बैटरियों की मदद से ये कार 300-400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।

कितनी कीमत में हो सकती है लॉन्च?

फिलहाल कंपनी द्वारा Hyundai Creta EV की लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 10-15 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *