Ajab GazabIndia

GK Quiz: वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं? दम है तो जवाब दो…

GK Quiz: वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं? दम है तो जवाब दो…

✓ ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।

सवाल– इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा गीली रहती है?
उत्तर : ✓ जीभ ।

सवाल : ऐसी क्या चीज़ है जिसके जितना पास जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा ऐसा क्या?
उत्तर : ✓ अंधेरा ।

सवाल– ऐसी कौन की चीज है जलता भी नहीं है और डूबता भी नहीं है?
उत्तर : ✓ बर्फ ।

सवाल– वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं?
उत्तर : ✓ सूरज ।

सवाल– भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?
उत्तर : ✓ नालंदा विश्वविद्यालय ।

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?
उत्तर : ✓ केक ।

सवाल सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं लेकिन उसे देख नहीं सकते?
उत्तर : ✓ कसम ।

सवाल : भारत के किस राज्य में केसर का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है?
उत्तर : ✓ जम्मू कश्मीर में ।

सवाल– ऐसा क्या है जो उपर नीचे होता है लेकिन हिलता नहीं है?
उत्तर : ✓ तापमान ।

सवाल– एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?

उत्तर : ✓ इस प्रश्न में ही उत्तर है। ध्यान से पढ़िए यहाँ 1 सेब टेबल पर है और 2 प्लेट में है तो सबके हिस्से में एक-एक सेब आएगा।।

सवाल– ऐसा कौन सा धर्म है जिसको आगे से पढ़ो या पीछे से नाम नहीं बदलता ?
उत्तर : ✓ ईसाई धर्म ।

सवाल– सोने की ऐसी कौन सी चीज है जिसे सुनार नहीं बेचता है?
उत्तर : ✓ चारपाई, पलंग ।

सवाल– ऐसा कौन है जिसकी चार टांग होती है पर वह चल नहीं सकता?
उत्तर : ✓ टेबल, मेज ।

सवाल : वह कौन सा कार्य है जो इंसान मरने का बाद भी कर सकता है?
उत्तर : ✓ अंगदान ।

सवाल– वह कौन सा जानवर है जो पैदा होने के दो महीने बाद तक सोता है?
उत्तर : ✓ भालू ।

सवाल– मछलियों का राजा किसे कहा जाता है?
उत्तर : ✓ शार्क को ।

सवाल– दिल्ली शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
उत्तर : ✓ यमुना नदी के ।

सवाल– गरीब की गाय किसे कहते हैं?
उत्तर : ✓ बकरी को ।

सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
खाने के बर्तन

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply