Automobile

Tata की इस बेजोड़ SUV ने करदी सबकी बोलती बंद, स्टैंडर्ड लुक के साथ बन गई है लोगों के दिल की धड़कन

Tata Motors भारतीय मार्केट में अपनी दमदार और पावरफुल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। खासतौर पर बात जब आती है SUVs की तो टाटा कंपनी लोगों की पहली पसंद बन जाती है। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, जिसमें से एक Tata Harrier 2024 भी है।

इस कार को लॉन्च के बाद से ही काफी पसंद किया गया है, जिसे देखते हुए कंपनी ने हाल ही में इसका नया और अपग्रेडेड वेरिएंट मार्केट में पेश किया है, जो हर मामले में पहले से बेहतर है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

मिलते हैं झन्नाटेदार फीचर्स

Tata Harrier 2024 में आपको सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक आधुनिक और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

इसके अलावा भी इस कार में 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सराउंड (मूड लाइटिंग के साथ), गेस्चर इनेबल पावर टेलगेट और एयर प्यूरीफायर जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इंजन भी दिया गया है बेजोड़

Tata Harrier 2024 का इंजन भी बेहद पावरफुल दिया गया है। दरअसल, ये कार 1956 cc की क्षमता वाले 2-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस कार में आपको मैन्यूअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

किसी भी कार की सबसे बड़ी खासियत होती है उसका माइलेज, तो जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में आपको मैनुअल इंजन की मदद से 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

भारतीय मार्केट में आप Tata Harrier 2024 को 15.49 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 26.44 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply