Ajab GazabIndia

UPSC Interview Question: IAS इंटरव्यू मे पूछे जानें वाले stick सवालों का जवाब पढ़ें आसानी से

UPSC Interview Question: IAS इंटरव्यू मे पूछे जानें वाले stick सवालों का जवाब पढ़ें आसानी से

IAS INTERVIEW QUESTION : आपने लोगों को कहते सुना होगा कि आईएएस की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता। कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं।

UPSC Interview Question: IAS इंटरव्यू मे पूछे जानें वाले stick सवालों का जवाब पढ़ें आसानी से

सवाल 1: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार  आता है?

सवाल 2: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल 3: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

 

सवाल 4:आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?
जवाब: ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं।
सवाल 5: 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो
सवाल 6: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है।
सवाल 7: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।
सवाल 8: भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?
जवाब: दीवाली राम के बाद शुरू हुई

 

सवाल 9: यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होते हैं।
सवाल 10: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब: जवाब: मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं
सवाल 11: एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है ।
ये खबरें भी पढ़ें – बड़े कालेज की लड़कियां कुछ इस तरह से करती हैं देह-व्यापार

कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 बदलाव, जरूर जानें

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply